कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश मुखिया सीएम शिवराज सिंह लगातार प्रदेश में कोविड मामलों का जायजा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री आज यानि सोमवार को जबलपुर संभाग में कोरोना वायरस और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम शिवराज सिंह जबलपुर के लिए सुबह 11 बजे रवाना होंगे.
वहीं सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ट्विट करते हुए निर्देश दिए हैं कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आएं. हम निर्धारित बैठकों में मिल कर कोरोना संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे.
जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे निर्देश है कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आए। हम निर्धारित बैठकों में मिल कर #COVID19 संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021
इसे भी पढ़ें- एमपी बीजेपी में मचा सियासी घमासान, पूर्व गृहमंत्री के बाद मलैया के समर्थन में उतरीं ये नेता, कहा- उपचुनाव करवाना उचित नहीं था
सीएम ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आप लोग भी एयरपोर्ट ना आए, निर्धारित बैठकों में आपसे मिलकर चर्चा होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा कि हमारी जरा सी चूक कोरोना संक्रमण को बढ़ाने लगती है, इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि मिलने के अनेक अवसर आएंगे, हम आगे मिलेंगे. आप सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करें.
इसे भी पढ़ें- एमपी में ठप हो सकती है बिजली व्यवस्था, आज से हड़ताल पर जा सकते हैं आउटसोर्स कर्मचारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें