हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना महामारी के बीच शासन-प्रशासन द्वारा सख्ती के बाद भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थम नहीं रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी पूर्णिमा गडरिया के कार ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.
विजयनगर थाने पुलिस को आरोपी के बारे में मुखबीर से सूचना मिली थी. आरोपी के पास पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची थी. पुलिस से आरोपी पुनीत अग्रवाल ने 15 हजार में इंजेक्शन का सौदा किया था. आरोपी के पास से 2 इंजेक्शन बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अहम खुलासे होंगे. कोई संगठित गिरोह या किसी अस्पताल के कर्मचारी इस मामले में लिप्त तो नहीं है. फिलहाल विजयनगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाकर इस्तीफा देकर चर्चा में आई थी जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया. अब उनके ड्राइवर द्वारा इंजेक्शन की कालाबाजारी करते गिरफ्तार होने से फिर चर्चा में है.
Read More : BREAKING : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई, मोखा की पत्नी और मैनेजर गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक