धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लहार जनपद के जमुहां पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा। पंचायत सचिव अपने घर से ही आसपास की 15 पंचायत के डोंगल, सील व कैश मेमो का उपयोग करते हुए पाए गए। छापामारी के बाद  कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सरकार… अन्नदाताओं का ये कैसा हाल ! दंडवत होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, इस मांग को लेकर लगाई गुहार

दरअसल भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मंगलवार को मिहोना तहसील में जनसुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई के दौरान जमुहां  ग्राम पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा की घर से ही पंचायत के कार्यों का संचालन करने और दो दर्जन से अधिक पंचायत के सचिवों का काम कर फर्जी बिल तैयार करने की शिकायत मिली। यहीं नहीं बल्कि, फर्जी मेमो पर भुगतान करवाने के साथ पंचायत का डोंगल भी उपयोग कर सचिव द्वारा फर्जी काम दिखाकर हर साल करोड़ों रुपए का शासन को चूना लगाने की शिकायत प्राप्त हुई। 

निगम में हाईवोल्टेज ड्रामा, कार्यालय अधीक्षक ने की खुदकुशी कोशिश, लेखपाल पर लगाए ये आरोप

मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए लहार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सचिव के घर लहार के पचपेड़ा तिराहे पर छापा मारा।  जिसमें सचिव द्वारा अपने मकान के अंदर ही कंप्यूटर सेट लगाया पाया गया। सचिव कंप्यूटर सेट के माध्यम से ही करीब 15 से अधिक पंचायत का काम करता था। छापामारी के दौरान कलेक्टर ने 15 सचिव और सरपंचों की सील जब्त की हैं। साथ ही कैश मेमो और कई डोंगल इसके अतिरिक्त कई पंचायत का हिसाब-किताब भी मिला है। काम को लेकर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m