कुमार इंदर, जबलपुर। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने मिलावट खोरी के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर मां रेवा वेयरहाउस के संचालक नितेश पटेल के खिलाफ मिलावट खोरी और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर मौके पर पहुंची जांच टीम ने मझौली स्थित मां रेवा वेयरहाउस पर जब सर्च अभियान चलाया तो मौके से कई सारी अनियमिताएं मिली, जांच टीम ने मौके से भारी मात्रा में मिलावट वाला गेहूं बरामद तो किया ही वहीं अवैध रूप से रखे गए डेढ़ हजार से ज्यादा सरकारी बरदाने भी बरामद किए। यही नहीं जांच टीम ने मौके से 270 बोरियों में भर के रखे गए कंकड़, मिट्टी और पत्थर भी बरामद किया।

एक समिति की सहभागिता भी सामने आई

टीम ने वेयरहाउस में मिट्टी, पत्थर कंकड़ से लोड एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया। इस चार पहिया वाहन में ढाई सौ बोरियों में मिट्टी, पत्थर और कंकर भरा हुआ था। मौके पर 100 क्विंटल से ज्यादा गेहूं का भंडार भी पाया गया तो 185 बोरी में मिलावटी गेहूं भी रखा हुआ था जिसमें 75 परसेंट से ज्यादा कचरा पाया गया। पूछताछ में पता चला है की मिट्टी पत्थर, कंकड़ कटनी से लाया जाता था। इस पूरे मामले में एक समिति की भी सहभागिता सामने आई है।

MP Board Compartment Exam 2025: 10वीं-12वीं दूसरी परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ी, 

मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान

पता चला है कि वेयरहाउस का संचालक नितेश पटेल के खिलाफ इसके पहले भी मिलावट खोरी और गोलमाल करने को लेकर FIR दर्ज हो चुकी है। नितेश पटेल आदतन अपराधी बताया जा रहा है। अमानक गेहूं, मिलावट खोरी के खिलाफ कलेक्टर जबलपुर ने एक सघन चेकिंग अभियान चलाया है इसी अभियान के दौरान जांच टीम जब मझौली स्थित मां रेवा वेयर हाउस में पहुंची तो वहां पर नजारा देखकर हर कोई चौकन्ना रह गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H