अजय नीमा, उज्जैन। जिले की घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत अमरपुरा में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सरपंच माया मालवीय, पंचायत सचिव रमेश राठौर और उपयंत्री राकेश नारगाड़े की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। आरोप है कि विकास कार्यों को बेहद घटिया स्तर पर अंजाम दिया गया है, जिसकी शिकायत अब संबंधित अधिकारियों तक की गई है।
सांसद निधि से गांव में बना शेड
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सांसद निधि से बनाए गए स्थायी शेड में निर्माण सामग्री बाजार दर से अधिक मूल्य पर खरीदी गई और घटिया स्तर के काम को अंजाम दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, लगभग 5 लाख रुपए की लागत वाले शेड में राशि बचाकर आपस में बांट ली गई है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि बिल किसके आदेश से लगाए गए और पास किए गए, यह जांच का विषय है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष की गृह पंचायत
अमरपुरा ग्राम पंचायत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष की गृह पंचायत होने के कारण सरपंच को कथित रूप से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि स्थानीय अधिकारी कार्रवाई से कतराते नजर आते हैं। अब सवाल यह है कि क्या जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगी या अपने गांव के सरपंच को अभयदान देंगी?
मृत व्यक्तियों के हस्ताक्षर करना पटवारी को पड़ा भारीः जांच में शिकायत सही पाए जाने पर SDM ने
जांच के लिए दल गठित
घट्टिया जनपद पंचायत के सीईओ गुमान सिंह मुजाल्दे ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले में जांच के लिए दल गठित किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें