दमोह। दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का प्रचार थम गया है. यहां आगामी 17 अप्रैल यानि शनिवार को जनता अपना अपना मतदान करेगी. वहीं इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का आरोप है कि श्याम नगर स्थित क्लब हाउस में सरकारी गाड़ी में लाखों रूपए रखे हुए हैं. वहीं क्लब हाउस के रूम नं. 101 में भी लाखों रूपए रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- एमपी को मिला ऑक्सीजन, अब लाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों को धमका रही है. साथ ही पुलिस ने गाड़ी और रूम में रखे पैसे को बरामद नहीं किया.
इसे भी पढ़ें- एमपी को मिलेगा जीवन: 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से बचेगी जिंदगियां, केंद्र ने किया सहयोग
बता दें कि मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर शनिवार को उपचुनाव होने हैं. इस बीच आचार संहिता लागू होने से चुनाव प्रचार भी थम चुका है. दमोह उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. इस दमोह के दंगल में बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने अजय टंडन को बनाया है.
इसे भी पढ़ें- कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में इस तिथि से वारियर्स को शामिल करने की मांग, कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र
ादमोह में विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं कि 2018 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर राहुल सिंह लोधी विधायक चुने गए थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद राहुल सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद से यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दमोह विधानसभा सीट पर वोटिंग 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. वहीं चुनाव का रिजल्ट दो मई को आएगा.
इसे भी पढ़ें- दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा, प्रवेश पत्र में संशोधन की तिथि इस तारीख तक बढ़ी