खंडवा। कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में अब खंडवा के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मैदान में उतर गए हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की स्मृति में उनके पुत्र अरुण यादव ने एक एंबुलेंस और दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए. खंडवा के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन को मरीजों के परिजन के लिए रैन बसेरा बना दिया गया है. यह सब सुविधा कांग्रेस की ओर से कोरोना से संक्रमित मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
गांधी भवन रैन बसेरा के रूप में तैयार
जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन को भी रैन बसेरा के रूप में तैयार किया है. जो लोग विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं उनके परिजनों को ठहरने के लिए रैन बसेरे में रुकने की सुविधा दी जाएगी. यहां इन परिजनों के लिए खाने और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है. कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन में गद्दे लगाकर उन्हें सैनिटाइज किया.
Read More : नकली रेमडेसिविर मामले में NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने की कार्यकर्ताओं पर ये कार्रवाई
टीकारण सेंटर लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने पिता मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की स्मृति में एक एंबुलेंस और दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं. काग्रेस कमेटी की एक समिति जरूरतमंद लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराएगी. एंबुलेंस की सुविधा शहर के अंदर उपयोग में लाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो खंडवा से बाहर अन्य शहरों के लिए भी यह एंबुलेंस दी जाएगी. कांग्रेस नेता सुनील सकरगाए ने कहा कि एक फोर व्हीलर वाहन भी बुजुर्गों को घर से कोविड का टीकारण सेंटर लाने ले जाने के लिए दिया है.
Read More : बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था यह अस्पताल, प्रशासन को कानो-कान खबर नहीं, ऐसे हुआ भंडाफोड़
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक