भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट में शिवराज के तमाम दावे फेल नजर आ रहे हैं. बीते मंगलवार को राजधानी के एक डॉक्टर ने वीडियो बनाकर ऑक्सीजन की कमी को बताया था. अब आलम ये है कि विपक्ष ने धावा बोल दिया है. बुधवार को ऑक्सीजन की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं. गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस नेता खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा और विधायक कुणाल चौधरी धरने से उठ गए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सांकेतिक धरना था हमारा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कि प्रदेश में सरकार ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं. विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार चुनाव में मस्त है और जनता अस्पताल में पस्त है.
इसे भी पढ़ें- एमपी में कोरोना का कहर: ऑक्सीजन के लिए डॉक्टर ने लगाई गुहार, हरकत में आई सरकार
मंगलवार को डॉक्टर ने ऑक्सीजन के लिए लगाई थी गुहार
बता दें कि मंगलवार को राजधानी के वैष्णों अस्पताल के डॉक्टर ने ऑक्सीजन के लिए हाथ जोड़कर सरकार से गुहार लगाया था. दरअसल बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई शहरों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है. जिसके चलते यहां वैष्णों अस्पताल के डॉक्टर परिहार गोपाल सिंह ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. इसकी कमी से लोग मर रहे हैं. डॉक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जाकर सुनिश्चित करना चाहिए कि क्या अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं कि नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल की वैन को 8-9 घंटे लाइन में लगकर एक सिलेंडर मिल पा रहा है. इस एक सिलेंडर से 10 मरीज कैसे रह सकते हैं. परिहार गोपाल सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते बहुत भयानक और बुरी स्थिति है.
इसे भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री देवड़ा का दावा, दो दिन में सुधर जाएगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था
सिटी अस्पताल में मंगलवार को हो चुकी है 6 की मौत
सिटी अस्पताल के पीआरओ आशीष गोस्वामी ने ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर बताया कि बीते 24 घंटे में राजधानी के सिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. उन्होंने शासन-प्रशासन पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के डर से कोई बोलना नहीं चाह रहा है. रोजाना 90 ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है लेकिन 30 ही मिल पा रहे हैं. 60 सिलेंडर की रोज कमी है. उनका कहना है कि सरकार कह रही है कि वह ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित, छात्र ने वीडियो वायरल कर दी आत्महत्या की धमकी
प्रभारी मंत्री कर रहे हैं हालात सुधरने के दावें
बता दें कि कोरोना से निपटने के सीएम शिवराज सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को जिलों में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाएं रखने के लिए प्रभार दिए हैं. जिसके चलते सभी जिला प्रभारी मंत्री अपने- अपने जिलों में जाकर जनता से कोरोना से फैली अस्पतालों में अव्यवस्थाएं को जल्द दूर करने की वादे कर रहे हैं.