भोपाल. इस साल बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड की परीक्षाएं आगामी एक महीने तक स्थगित कर दी है. कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई है.

जून में आयोजित होंगी परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून के महीने में आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं जून महीने के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएंगी.

पहले 30 अप्रैल और एक मई से शुरू होने वाली थी
बता दें पहले यह परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई 2021 से शुरू होने वाली थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास में कोरोना समीक्षा की बैठक में अफसरों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है.

छात्र और प्रिंसिपल के बीच विवाद का वीडियो वायरल
खजुराहो एक छात्र को परीक्षा न देने और अभद्रता से बात करते हुए प्रिंसिपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र बार-बार प्रिंसिपल से लिखित में परीक्षा न देने की बात पर गुस्से में झल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो खजुराहो बस्ती स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी का है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है. राजनगर एसडीएम ने भी वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

मामला खजुराहो हायर सेकेंडरी स्कूल का
मामला खजुराहो हायर सेकेंडरी स्कूल का है. जहां परीक्षा के लिए रामजी विश्वकर्मा नाम का छात्र भी पहुंचा, लेकिन प्रवेश पत्र न होने पर वह पहले अपने कक्षाचार्य के पास गया. कक्षाचार्य ने छात्र को प्रिंसिपल के पास भेज दिया. जैसे ही प्रिंसिपल 12 बजे स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने छात्र से जाने के लिए कहा. छात्र द्वारा बार-बार प्रिंसिपल से आग्रह करने पर प्रिंसिपल झल्लाकर बात करने लगे. जिसका वीडियो खुद छात्र द्वारा अपने मोबाइल से बना लिया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

साल में सिर्फ तीन दिन उपस्थिति
प्रिंसिपल ने छात्र को साल में सिर्फ तीन दिन स्कूल पहुंचने पर परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया. वहीं छात्र का आरोप है कि उसके साथ के ही कुछ छात्र भी सालभर स्कूल नहीं आए, लेकिन उनको परीक्षा में बैठने दिया गया. परीक्षा से वंचित छात्र ने वीडियो में खुद को आत्महत्या की धमकी देने और प्रिंसिपल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते है. पुलिस ने स्कूल पहुंच छात्र और प्रिंसिपल के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.