शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन से जुड़ी बड़ी खबर आई है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली बुलाए गए है। इसी कड़ी में कांग्रेस आलाकमान ने जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष को दिल्ली बुलाया है। दोनों नेताओं को अलग-अलग समय पर दिल्ली बुलाया गया है। 22 जुलाई को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दिल्ली जाएंगे, वहीं 23 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी दिल्ली रवाा होंगे।
बताया जाता है कि एआईसीसी (AICC) ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। जिला अध्यक्षों को लेकर दोनों नेताओं से अलग-अलग राय ली जाएगी। जीतू पटवारी और उमंग सिंघारर से भी जिला अध्यक्षों को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी।
चल रही है नियुक्ति की प्रक्रिया
चर्चा है कि दोनों नेताओं से बातचीत के बाद जिला अध्यक्षों के नाम पर मंथन शुरू होगा। अगस्त के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची आ सकती है। संगठन सृजन के कार्यक्रम के जरिए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। भोपाल में संगठन सृजन का राहुल गांधी ने आगाज किया था।
किन्नर नेहा उर्फ अब्दुल मामले में बड़ा खुलासाः घर घर बधाई देने के बहाने जाता और जुटाता था जानकारी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें