कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को चेक बाउंस मामले में बड़ी राहत मिली है। कुशवाहा एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट जबलपुर के समक्ष गुरुवार को उपस्थित हुए। न्यायालय ने उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक सतना के माध्यम से गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। विशेष न्यायाधीश डी.पी. सूत्रकार ने मामले की सुनवाई के बाद विधायक को जमानत दे दी है।
READ MORE: हिंदू ग्राम के बाद अब मुस्लिम गांव बनाने की उठी मांग: कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कटनी जिला न्यायालय में विजय कनकने द्वारा 1.25 लाख रुपये का चेक बाउंस होने पर वर्ष 2016 में परिवाद दायर किया गया था। न्यायालय ने धारा 138 के तहत मामला संज्ञान में लेकर सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ वारंट जारी किया। विधायक निर्वाचित होने के बाद मामला एमपी-एमएलए कोर्ट जबलपुर स्थानांतरित कर दिया गया था।
READ MORE: सिंगरौली में डैम बनाने का मामला: हाईकोर्ट ने कहा- पेसा एक्ट भूमि अधिग्रहण कानून का पालन करे सरकार, ग्राम सभा की अनुमति के बिना नहीं बनेगा बांध
2016 से विधायक सुनवाई में अनुपस्थित रहे
कोर्ट ने पाया कि 2016 से विधायक सुनवाई में अनुपस्थित रहे, हालांकि उनके वकील अदालत में पेश होते रहे। फरवरी 2018 में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी उन्होंने कोर्ट में हाजिरी नहीं लगाई, जिससे एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक सतना के माध्यम से नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद गुरुवार को कांग्रेस विधायक कोर्ट में पेश हुए और जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने जमानत मंजूर कर दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें