कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर ग्वालियर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई है। पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा दायर की गई इस चुनाव याचिका की सुनवाई के लिए वाद प्रश्न तय कर लिए गए है। साथ ही हाइकोर्ट ने दोनों पक्षों को गवाहों की सूची पेश करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णय और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का जिक्र करते हुए यह आदेश दिया है।

कागज कारखाना में बड़ा हादसाः OPM पेपर मशीन रिमाइंडर में फंसने से शिफ्ट इंचार्ज की मौत,

दरअसल छह बार के विधायक रामनिवास रावत बीते वर्ष हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से हार गए थे। उन्होंने कांग्रेस विधायक पर चुनावी हलफनामे में आपराधिक रिकार्ड की जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन पिटीशन दायर की है। जिसके जरिए मुकेश मल्होत्रा के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की गई है। हाइकोर्ट ने इस मामले में अहम सुनवाई करते हुए वाद प्रश्न तय कर लिए है। साथ ही हाइकोर्ट ने दोनों पक्षों को गवाहों की सूची पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। जाकारी B K शर्मा- याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H