हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) पर तंज कसा है। कांग्रेस नेताओं विवेक खंडेलवाल और गिरी जोशी ने बिजली गुल होने के कारणों को लेकर विद्युत मंडल द्वारा जारी किए गए पोस्टर को हास्यास्पद बताया है।
READ MORE: ‘मोहसिन के 150 से ज्यादा हिंदू लड़कियों से संबंध’, बजरंग दल का बड़ा दावा, इंदौर में शूटिंग एकेडमी बना Love Jihad का अड्डा ? उप नेता प्रतिपक्ष ने इंटेलिजेंस को बताया फेल, रामेश्वर शर्मा ने की ये बात
विद्युत मंडल को ‘जुरासिक पार्क MPEB’ नाम दे देना चाहिए- कांग्रेस
दरअसल, विद्युत मंडल ने एक सूचना में बताया कि बिजली कटौती के पीछे चिड़िया, कोयल, तोता, कौवा और सांप जैसे जीव जिम्मेदार हैं। इसी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह मूक प्राणियों को दोष देकर विभाग अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार छुपा रहा है। कांग्रेस ने इस पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि अब विद्युत मंडल को ‘जुरासिक पार्क MPEB’ नाम दे देना चाहिए और अगले पोस्टर में डायनासोर को भी शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने चिड़ियाघर के टिकट बनवाकर विद्युत विभाग के एमडी, सीएमडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है, ताकि वे जाकर देख सकें कि वन्य जीवों की दुनिया कैसी होती है।
READ MORE: सांसद राहुल पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमलाः मची अफरा-तफरी, सभी को मौके से भागना पड़ा
विद्युत मंडल में सपेरे और जीव वैज्ञानिकों की भर्ती की जाए- कांग्रेस
कांग्रेस ने मांग की है कि यदि बिजली गुल होने का कारण सांप और चिड़िया हैं, तो विद्युत मंडल में तकनीकी कर्मचारियों की बजाय अब सपेरे और जीव वैज्ञानिकों की भर्ती की जाए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मेंटेनेंस के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर न मेंटेनेंस हो रहा है और न ही कोई ठोस कार्य। फोन करने पर न तो जोनों में कोई जवाब देता है, और न ही वरिष्ठ अधिकारी बात करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें