शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में संचालित अवैध टोलों के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलेगी। अवैध टोल बंद कराने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर एक महीने में सरकार ने प्रदेश के सारे अवैध टोल बंद नहीं किए, तो पूरी कांग्रेस पार्टी अवैध टोलों पर बैठकर आंदोलन करेगी।

दिग्विजय के बयान पर बीजेपी मुखर: आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ बोलने वाला वीडियो किया शेयर

जीतू पटवारी ने बताया कि नेशन हाइवे की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर के बीच टोल नहीं होना चाहिए किंतु कई जगह अवैध टोल चल रहे है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मार्च 2022 में संसद में वक्तव्य दिया था। इसके बाद भी मध्यप्रदेश में टोल माफिया द्वारा टोल के नाम पर जनता से अवैध रूप से वसूला जा रहा है। उन्होंने पत्र में बताया है कि नेशनल हाइले 44 पर मेहरा और छेंदा में दो टोल प्लाजा है।इसी तरह देवास भोपाल कारिडोर पर कई टोल प्लाजा है।

छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजने का मामला: NSUI ने कॉलेज में मचाया हंगामा, प्रिंसिपल पर लगाए आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m