मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का मंगलवार को अशोकनगर जिले में न्याय सत्याग्रह आंदोलन है। आंदोलन में शामिल होने अशोकनगर जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पर रोकने का प्रयास किया गया। जिले के बाहर से आने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियां चेक पोस्ट पर चेक की जा रही है। इसी कड़ी में विधायकों की कार को रोक कर चेक करने पर कार्यकर्ता भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने चेक कर रहे पुलिस अधिकारियों को कहा कि आप लोग बीजेपी की एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है।
नेताओं की गाड़ियां चेक पोस्ट पर चेक की
बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के ऊपर मुंगावली थाना क्षेत्र में एफआईआर (FIR) के विरोध में आज अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह आंदोलन है। आंदोलन में शामिल होने के लिए सभी कांग्रेसी नेता और विधायक अशोकनगर पहुंच रहे हैं। जिले के बाहर से आने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियां चेक पोस्ट पर चेक की जा रही हैं।
उज्जैन मोहर्रम उपद्रव मामला: संस्कृति बचाओ मंच ने प्रदर्शन कर उपद्रवियों पर रासुका लगाने की मांग की
पुरानी गल्ला मंडी में कार्यक्रम
आंदोलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रात को ही अशोकनगर पहुंच चुके हैं बाकी और नेताओं का आना शुरू हो गया है। कार्यक्रम पुरानी गल्ला मंडी में रखा गया है जहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सभी नेता गिरफ्तारी देंगे जानकारी बुन्देलाल मार्के विधायक अमरकंटक ने दी।
अशोकनगर में हल्ला बोल पर PCC चीफ बोले- सभी नेता आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे, OBC आरक्षण पर कही

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें