मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मंत्री विश्वास सारंग ने बुरहानपुर के पास सागफाटा स्टेशन पर डेटोनेटर लगाकर ट्रेन को डिरेल की नाकाम कोशिश पर कहा यह पूरा मामला जांच में है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगे उसी के हिसाब से सरकार कार्रवाई करेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा देशभर में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर दिए बयान पर मंत्री सारंग ने कमलनाथ को नसीहत दी कि वह सीनियर नेता है केंद्रीय मंत्री और सीएम रह चुके है, ऐसे संवेदनशील मसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा ट्रेन की पटरियों पर डेटोनेटर लगाने के मामले में सरकार उच्च स्तर पर जांच कर रही है जब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आती तब तक कुछ कहना गलत होगा।

गौरतलब है कि 18 सितंबर दोपहर 1.48 बजे जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन को सागफाटा स्टेशन के पास ट्रेक पर 10 डेटोनेटर लगाकर डी रेल करने की नाकामयाब कोशिश की गई थी। घटना के बाद जांच एजेंसियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामला गंभीर होने के साथ साथ सेना से जुडा होने के चलते अधिकारियों द्वारा गोपनीयता बरती जा रही है।

इस वर्ष साढ़े 4 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क साइकिलः जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m