मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के बुडेरा थाने से मारपीट के आरोपी का एमएलसी कराने आ रहे आरक्षक अजय धुर्वे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। आरोपी राजू वंशकार निवासी डिकोली को भी गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ागांव थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल बड़ागांव में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेपऱ कर दिया है।

दो महिलाओं से ट्रेन में जहर खुरानीः चाय, समोसा, नमकीन खिलाकर लाखों के जेवरात व नकदी किए पार

दरअसल बुडेरा थाना में पदस्थ आरक्षक अजय धुर्वे रात करीब 10 बजे मारपीट के आरोपी राजू वंशकार को नजदीकी अस्पताल बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमएलसी कराने आ रहे थे, तभी अचानक बाइक के सामने भैंस टकरा जाने से सड़क दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि अंधेरा होने के सड़क पर भैंस नजर नगीं आई और बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों गिरकर चोटिल हो गए। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास की बताई गई है।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः त्योहारी सीजन में भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेन निरस्त, कुछ की मार्ग परिवर्तित, देखें सूची

देश विरोधी नारे लगाने वाला अब देगा झंडे को सलामी: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने पर अरेस्ट शख्स को HC से सुनाई अनोखी सजा, 21 बार कहेगा ‘भारत माता की जय’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m