संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बाल मजदूरी कराने ले जा रहे नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है. साथ ही ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. वही चार बच्चों का भोपाल में भी रेस्क्यू किया गया है.

इस मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन की कर्मचारी दीपा शर्मा का कहना है कि उन्हें गंजबासौदा की सीआरपी टीम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुछ बच्चों को ट्रेन से बाल मजदूरी करने के लिए बिहार ले जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और विदिशा जीआरपी ने अहमदाबाद एक्सप्रेस में चेकिंग की.

इस दौरान पुलिस ने 10 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर ठेकेदार को गिरफ्तार किया. हालांकि, पुलिस सभी बच्चों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में ठेकेदार ने बताया कि यह बच्चे टाइल्स का काम करने के लिए मेरे साथ जा रहे थे. पहले भी बच्चे मेरे साथ टाइल्स का काम कर चुके हैं. इनको टाइल्स का काम करने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. फिहहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m