राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट किए फोटो पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी ने X पर लिखा- आज ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत कन्नौद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। साथ ही, महू में आगामी 27 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

गांधी परिवार और उसके चाटुकार

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा- कांग्रेस का ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ है छलावा, अभियान में सिर्फ गांधी परिवार और चरणवंदनकारों का दिखावा! पग-पग पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस का एक और उदाहरण पेश कर रहे हैं @jitupatwari कांग्रेस केअभियान में न तो बापू दिख रहे हैं, न भीम नजर आ रहे हैं और न ही संविधान की किताब दिख रही है। कुछ नजर आ रहा है तो सिर्फ गांधी परिवार और उसके चाटुकार। लुटी-पिटी मुद्दाविहीन कांग्रेस बापू और बाबा साहेब का इस्तेमाल और अपमान कर सिर्फ अपनी बची-खुची साख बचाने की कोशिश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m