समीर शेख बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे सातवीं बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. यहां 31 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वे वीडियो कांफ्रेसिंग में बड़वानी जिले की प्रशंसा की है.

सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि आज मुख्यमंत्री की वीसी थी, जिसमें कोरोना संक्रमण रोकने मामले में जिले की प्रसंशा की गई. साथ ही 31 मई तक सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. इस जिले में सातवीं बार कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. जिले में 9 अप्रैल से कोरोना कफ्र्यू जारी है. पहली बार 9 से 19 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया था. दूसरी बार 19 से 26 अप्रैल तक. तीसरे आदेश में 26 अप्रैल से 3 मई तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था.

Read More : कोरोना कर्फ्यू में जुआं खेलते 10 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी सहित 8 बाइक और 13 मोबाइल फोन जब्त

आवश्यक वस्तु की सेवाओं में पहले की तरह छूट

वहीं चौथी बार कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया. फिर उसके बाद कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया था. सीएम के साथ हुई आज बैठक में जिले में कोरोना कर्फ्यू की सहमति बनने पर अब 31 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तु की सेवाओं में पहले की तरह छूट रहेगी.

Read More : यहां टावर पर चढ़कर युवक ने लगाई फांसी, बेहोशी के हालत में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल