कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते प्रशासन ने बड़े कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है। जबलपुर जिला प्रशासन ने जितने बेड की व्यवस्था की थी उससे कहीं ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में एसिम्टोमैटिक मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने कटंगा में कोविड केयर सेंटर तैयार किया है।

इस कोविड सेंटर की क्षमता करीब 400 मरीजों की है। जो आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। तैयार हो रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण खुद सांसद राकेश सिंह और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया। सांसद ने सेंटर में पर्याप्त इंतजाम करने के दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर का कहना है कि इस सेंटर में मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। सेंटर में मरीजों की देखभाल के लिए नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। इस कोविड सेंटर में केवल माइल्ड सिम्टम्स वाले मरीजों को ही रखा जाएगा। आने वाले समय मे जरूरत के मुताबिक सेंटर की क्षमता में भी इजाफा किया जाएगा। संकट के इस दौर में निश्चित ही ये कोविड सेंटर मरीजों के लिए मददगार साबित होगा।