हेमंत शर्मा, इंदौर। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत अब लगातार एक कदम आगे बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में अब कैदियों का भी कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके तहत शनिवार को इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया.

जेल में हो रहे वैक्सीनेशन के दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि जेल में अधिक संख्या में कैदी रहते हैं. जिनको लेकर काफी चिंता थी. ऐसे में जिला प्रशासन से बात करके जेल में कैंप का आयोजन किया गया. ताकि जेल के अंदर कोरोना न फैलने पाए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बिगड़ते हालातों पर पूर्व मंत्री की नसीहत, कहा- सरकार से व्यवस्था नहीं सुधर रही तो सेना को सौंप दे सारे अस्पताल

वैक्सीनेशन के दौरान सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि जेल में 12 सौ कैदियों की क्षमता है, बावजूद इसके सेंट्रल जेल में 270 कैदी बंद हैं. जिनका टीकाकरण किया गया. उन्होंने ने कहा कि फिलहाल जेल के अंदर कोई भी कैदी पॉजिटिव नहीं है. साथ ही अब जेल में आने वाले नए कैदियों का पहले कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है, जिसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- मानवता शर्मसार: इलाज के लिए तड़पता रहा मरीज, गिड़गिड़ाते रहे परिजन, पत्थर दिल डॉक्टर देते रहा गाली, देखिये वीडियो

जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदियों के पॉजिटिव आने पर अस्थाई जेल में उपचार के लिए भर्ती किया जाता है. हालांकि जेल में पुराने कैदियों में अभी कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है. वहीं बाहर से आए तीन नए कैदी संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है. इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित जेल अधीक्षक, जेल उपाधीक्षक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बाद एक्शन में आए विजयवर्गीय, निर्माता कंपनी से की चर्चा, अब रोज मिलेंगे इतने इंजेक्शन, कहा- तीन दिन में कमी होगी दूर