शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत की खबर है। पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17 फीसदी के नीचे पहुंच गया है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। प्रदेश में आज 65,282 टेस्ट हुए जिसमें 11,051 पॉजीटिव मिले। जिसमें 4,538 स्वस्थ हुए। वहीं 86 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
इसे भी पढ़ें- बेरहम नर्स : कोरोना पीड़ित महिला से कहा- आप चंद दिनों की मेहमान, मरीज की हुई मौत, विधायक बोले- FIR हो
आज जो मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक इंदौर से 1679 मरीज हैं, राजधानी भोपाल में 1556, ग्वालियर में 861 और जबलपुर 946 मरीज मिले हैं। हर दिन की अपेक्षा इंदौर और ग्वालियर में भी संक्रमण दर आज कम रही। ग्वालियर में आज 1000 से कम मरीज आए।
इसे भी पढ़ें : एमपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कहीं गिरे ओले तो कई जिलों में हुई तेज बारिश
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 6,71,763 हो गया है, जिसमें 5,56,430 स्वस्थ हुए। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 6420 हो गया है। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,913 हो गई है, जिनका इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, कहा- जब सरकार सीधे अस्पताल भेजती है तो फिर कालाबाजारी कैसे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें