सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर). बोर खनन के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार का मामला अब EOW तक पहुंच चुका है. इस मामले में EOW के उप पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी और सीएमओ को लेटर जारी किया है. जिसका जवाब 21 मार्च तक पेश करना होगा.

दरअसल, 2023–24 में 30 वार्डों में करीब 20 बोरवेल करने पर परिषद की सहमति बनी थी. लेकिन 7 बोर खनन न कर सिर्फ दस्तावेजों में अंकित कर पैसे निकाल लिए गए. जब इस मामले को नगर पालिका के उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे सहित अन्य पार्षदों ने उठाया तो नगर पालिका ने रातों-रात 4 बोरवेल कराने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें- नगर पालिका परिषद में कागजों तक सीमित विकास कार्य! बोर खनन के नाम पर जिम्मदारों ने निकाले पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रातों-रात कराया बोरवेल

इधर, वार्डवासियों का कहना था कि 100 फिट के करीब खनन की गई है. यह कहना उचित होगा कि विकास कार्यों के लिए आए पैसों का जिम्मेदार आपस में बंदरबांट किया. वहीं अब इस मामले में ईओडब्लू के उप पुलिस अधीक्षक दामोदर गुप्ता ने लेटर जारी कर जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें- दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी… ट्रेन के चार डिब्बे हुए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, गाड़ी की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H