सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मारपीट के बाद पुलिसकर्मियों ने ऐसा कुछ किया, जिसका चर्चा पूरे जिले में हो रही है। यहां मारपीट में घायल हुए लोगों को अकेले ही MLC कराने भेजने का आरोप है। पूरा मामला जोरासी गांव का है।  

पीड़ित भरत पूरी ने बताया कि उसकी वृद्ध मां सावित्री बाई, पिता और उसका जमीनी विवाद हो गया था। जिसे लेकर उसके ही परिवार वालों ने बेरहमी से मारपीट की थी। घायल जब बिलोआ थाने पहुंचे तो किसी ने फरियाद तक नहीं सुनी। घंटों तक बैठने के बाद पुलिस कर्मियों ने घायलों को उनके ही किराए के निजी वाहन से डबरा सिविल अस्पताल भेज दिया। 

इस दौरान कोई पुलिसकर्मी तक साथ नहीं आया। घायल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर को MLC का पर्चा दिया। जिस पर डॉक्टर ने पूछा, ‘साथ में पुलिसकर्मी कौन आया है?” घायलों ने कहा कोई नहीं तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने MLC करने से मना कर दिया और कहा कि किसी पुलिस कर्मी को साथ लाओ तब MLC होगी।

पीड़ित भरत पूरी ने आगे बताया कि उसके ही परिवार के शिवम पूरी सहित अन्य लोगों ने खेत की मेढ़ काट दी थी। जिस पर विवाद हुआ था। MLC करने के लिए अब उसने पुलिस को फोन किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H