सतीश दुबे/कर्ण मिश्रा, डबरा (ग्वालियर). जिम्मेदारों की लापरवाही से डबरा में बड़ा हादसा हो गया. जहां बिना सेफ्टी कीट के काम रहे 4 मजदूर निर्माणाधीन स्वागत द्वार ने गिर गए. जिसमें एक मौत हो गई. अन्य तीन मजदूर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं इस मामले में कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए डबरा SDM को जांच के आदेश दिए.

दरअसल, अर्रू तिराहे पर नगर पालिका स्वागत द्वार बनवा रहा है. जहां गुरुवार को 7 मजदूर बिना सेफ्टी कीट के ढलाई का काम कर रहे थे. तभी बल्ली के नीचे लगे ईंट टूट गई और 4 मजदूर गिर गए. जिसके बाद घायल मजदूर कमलेश जाटव, भारत बाथम, पवन कोरी और राकेश कोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें- कुएं में समा गई 8 जिंदगियां: खंडवा में गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण, जहरीली गैस बनने से हादसा!, मृतकों के परिजनों को 4 लाख राहत राशि देने का ऐलान

इधर, प्राथमिक इलाज के बाद सभी मजदूरों को ग्वालियर रेफर किया गया. जयरोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश जाटव की मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान अस्पताल पहुंची और घायलों में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने डबरा एसडीएम को घटनाक्रम के जांच के आदेश भी दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल है या दलालों का अड्डा? पैसों का लालच देकर किशोर से किया ब्लड का सौदा, फिर खून निकालने के बाद जो हुआ…

बताया जा रहा है कि स्वागत द्वार ठेकेदार राजेंद्र गुप्ता बनावा रहा था. डबरा नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि वो इस मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी करेंगे. अब देखना होगा कि इस मामले में एसडीएम और नगर पालिका के जिम्मेदार क्या एक्शन लेते हैं?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H