बी डी शर्मा, दमोह। दमोह में हुए विधानसभा उप चुनाव के परिणाम की घड़ी नजदीक आ गई है. मतदान के बाद चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुक लोगों को आज रातभर तक इंतजार करना पड़ेगा. कल सुबह यानि ररिवार को गिनती शुरू हो जाएगी. दोपहर तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे वहीं देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना
जानकारी के अनुसार शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सभी पार्टियों के मतगणना अभिकर्ताओं का रैपिड कोविड टेस्ट किया जा रहा है. निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को ही मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना कल सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी, उसके बाद से ईवीएम मशीन की मतगणना शुरू की जाएगी.
दिन में तीन बार मतगणना स्थल को सेनेटाइज किया जाएगा
मतगणना के दौरान सभी लोगों को कोरोना संबंधी नियमों का पालन करना होगा. साथ ही प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी सभी एहतियात बरतने के इंतजाम भी किए गए है. दिन में तीन बार मतगणना स्थल को सेनेटाइज किया जाएगा. दमोह विधानसभा उपचुनाव का नतीजा शाम तक आने की संभावना है. जानकारी राकेश मरकाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी दमोह ने दी है.
बीजेपी के राहुल सिंह लोधी का मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन के साथ
बता दें कि दमोह विधान सभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस को मिलाकर 22 प्रत्याशी मैदान में है. उनके भाग्य का फैसला रविवार को हो जाएगा. यहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के राहुल सिंह लोधी का मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन के साथ हुआ है. मतदान के बाद इस विधान सभा क्षेत्र से कौन विधान सभा में कौन प्रतिनिधित्व करेगा इसका फैसला कल हो जाएगा. फिलहाल उनके भाग्य ईवीएम में कैद है.
इसलिए आई यहां चुनाव की नौबत
यहां के कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कारण उप चुनाव की नौबत आई थी. वर्तमान में वे बीजेपी के प्रत्याशी है. उनका मुकाबला उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता अजय टंडन के साथ हुआ है.