कमल वर्मा, ग्वालियर। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने की चाह और रील बनाने का खुमार युवाओं (Youth) में खूब चढ़ा है। न उन्हें अपनी जान की परवाह होती है और न किसी का खौफ, यही कारण है की वो अब अपनी सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक युवा ने किया।

बड़ी कार्रवाईः मरीजों को निजी अस्पताल में भेजने वाले 8 एंबुलेंस कर्मचारियों को विभाग ने नौकरी से निकाला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो युवक स्कॉर्पियो कार से खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर की है। जहां काले रंग की स्कॉर्पियो कार गोल चौराहे पर घूम रही और उसपर एक युवक गेट खोलकर खड़ा हो गया और गुलाल उड़ाते हुए रील बनवाता रहा। वहीं दूसरा युवक कार चला रहा था।

कलेक्ट्रेट परिसर के ट्रांसफार्मर में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लास्ट, ट्रेजरी ऑफिस, महिला बाल विकास, निर्वाचन दफ्तर में भड़कीं चिंगारी, पंखे-स्विच बोर्ड समेत दस्तावेज जले

28 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H