रवि रायकवार, दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक किशोरी की इलाज के दौरान जान जली गई. जिसके बाद मृतिका के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के पास चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाया है.

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसएस हॉस्पिटल का है. बताया जा रहा है कि 14 साल की किशोरी नेहा वंशकार को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने उपचार में लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए पहले अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- मातम में बदली खुशियां: शादी से पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, घबराहट के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

इसके बाद वो मृतिका का शव लेकर थाने के पास चक्काजाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी प्रियंका मिश्रा और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उनका कहना था कि अस्पताल संचालक और प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए. इधर, एसडीओपी ने इस मामले मेंउन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- निलंबित CMHO का एक और Video Viral: हत्या करवाने की बात करते आए नजर, जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा

आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या सही में इलाज में लापरवाही के कारण किशोरी की जान गई? इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि, अभी इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H