रवि रायकवार, दतिया। Dog Terahvi Sanskar: आज जहां इंसान-इंसान को मारने के लिए जानवर बनता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक परिवार ने इस ज़माने में इंसानियत की मिसाल पेश की है। वफादार डॉग की मौत पर न सिर्फ शोक सभा रखी, बल्कि तेरहवीं का भोजन भी लोगों को खिलाया। इंसान और जानवर का ये प्रेम देखकर हर किसी के आंसू निकल गए। 

रॉकी की मौत पर परिवार गमगीन

दरअसल, भांडेर के अंकित चौरसिया ने करीब 13 साल पूर्व एक डॉग पाला जिसे सब लोग प्यार से रॉकी कहते थे l रॉकी घर के सदस्यों के साथ पूरी तरह घुल मिल गया था। लेकिन करीब 13 साल बाद उसकी मौत हो गई तो पूरा परिवार गमगीन हो गयाl

13 दिन पूरे होने पर किया तेरहवीं भोज

पालतू कुत्ते रॉकी की मौत के बाद रॉकी को दफना कर परिजनों और उनके मिलने वालों ने शोक सभा की l सभी ने रॉकी की तस्वीर के आगे मोमबत्ती लेकर शोक व्यक्त किया और पालतू रॉकी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रॉकी अमर रहे के नारे लगाए l रॉकी की मौत के 13 दिन पूरे होने पर पालतू कुत्ते रॉकी की बाकायदा तेरहवीं की l 

जिले भर में चर्चा

कुत्ते की मौत के बाद त्रयोदशी की बैसी ही रस्में की जैसी लोग इंसान की करते हैं और फिर कन्या भोज करवाया। जिसमें उनके मिलने वाले लोग भी शामिल हुएl पालतू कुत्ते रॉकी की मौत के बाद परिजनों ने अपने परिवार के सदस्य की तरह सभी रस्मों की औपचारिकता की जिसकी पूरे जिले में चर्चा हैl

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H