रवि रायकवार, दतिया। भारतीय सेना में जब कोई जवान भर्ती होता है, तो वह महज नौकरी के लिए नहीं, बल्कि देश सेवा के उद्देश्य से अपने आप को भी भारत माता पर कुर्बान कर देता है। लेकिन क्या हो जब देश सेवा के लिए भर्ती हुए जवानों का आर्मी में पदस्थ बड़े अफसर ही शोषण करने लगे ? तो वह किसके पास न्याय की गुहार लगाएंगे। ऐसा ही एक गंभीर आरोप आर्मी जवान ने सेना के उच्च अधिकारियों पर लगाए है। जिससे जानने के बाद आप का भी कलेजा खून से खौल उठेगा।
सेना के अधिकारी कर रहे जवानों का शोषण
मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले सेना के लोकल नायक शंकर सिंह सेना के अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। जवान के मुताबिक उच्च पद पर बैठे अफसर जवानों से उनके घर के कुत्ते घुमाने से लेकर घर की साफ-सफाई तक के हर काम करवाते है। आर्मी जवान शंकर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि जब अधिकारीयों की निजी पार्टी भी होती हैं, तो जवानों को वेटरों तक के काम करने पड़ते हैं l कई बार तो उन अधिकारीयों के परिजन हाथ तक उठा देते हैं l जब जवान अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं या कहीं शिकायत करते हैं, तो विरोध करने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। शोषण का शिकार हुए जवान के मुताबिक या तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता है, यह फिर भगोड़ा घोषित कर दिया जाता है l जवानों का कहना है कि कभी कभी जवानों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है l
सेना के जवान ने किए चौंकाने वाले खुलासे
मीडिया से बातचीत में सेना के जवानों ने खुलासा करते हुए बताया कि कई साथी सेना के आला अधिकारीयों और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनेताओं को अपनी पीड़ा बता चुके हैं। लेकिन सुनवाई तो नहीं हुई, उल्टा नुकसान ही हुआ l सेना में 2015 से काम कर रहे 12 csr बटालियन जोधपुर में पदस्थ हरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने जवानों के शोषण की शिकायत की तो 7 जनवरी 2023 को भगोड़ा बता दिया। अधिकारीयों द्वारा उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने का कोई लेटर अब तक नहीं दिया गया है l
रक्षा मंत्री से की जवानों को बचाने की मांग
वहीं जम्मू के उधमपुर में 57 weu बटालियन में पदस्थ शंकर सिंह ने कहा कि मैं जवानों के शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहा हूँ, तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। जवान ने कहा कहा कि सेना में अधिकारी द्वारा जवानों के शोषण किया जाता है, जैसे घर का काम, अधिकारियों के जूते पॉलिस करना, मैम साहब के साथ किचन का काम करना, अधिकारियों के बच्चे को स्कूल छोड़कर आना जैसे कई काम जवानों को करने पड़ते हैं जो एक जवान को कभी अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन मजबूरी में करने पड़ते हैं। मैं देश के रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं कि सेना में जवानों के हो रहे शोषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं l
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक