ग्वालियर। जिले में कंजरो के डेरे पर आबकारी पुलिस की छापामार कार्रवाई में शामिल मजदूर की ट्रेन से टकराने पर मौत हो गई. घटना के बाद आबकारी पुलिस टीम मजदूर के शव को वहीं छोड़ गायब हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने आबकारी पुलिस की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग निवासी राजेश सोनी सिंडिकेट में मजदूरी करता था. आज शाम को सिंडिकेट की सूचना पर आबकारी पुलिस की टीम एसआई मनीष द्धिवेदी और एसआई सपना यादव टीम के साथ जलालपुर पुरानी छावनी रेलवे ट्रैक के पास कंजर के डेरे पर छापामार कार्रवाई की. वहां से जब्त शराब को उठाने के लिए राजेश सोनी को भेजा गया था. जब टीम शराब जब्त कर लौट रही थी तो राजेश दोनों हाथों में शराब की केन रखकर ट्रेन के ट्रैक के पास चल रहा था. उस पर लोड ज्यादा था. ट्रेन आई तो उसे दिखा नहीं और ट्रेन से टक्कर लगी, जिससे वह दूर फेंका गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
Read More : नदी में नहाने गई दो नाबालिग बच्चियों की मौत, इस वजह से गई जान
यह देख आबकारी टीम वहां से भाग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूर को धमकाया था. वह धमकी के बाद मजबूरी में आया था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
Read More : युवक के मोबाइल में मिला इस कांग्रेस विधायक का कथित अश्लील वीडियो
मृतक के रिश्तेदार मनोज सोनी ने कहा कि सिंडिकेट का लेबर मैनेजर हरीश शिवहरे, आबकारी का अमला और सिंडिकेट के संचालक मौत के जिम्मेदार हैं. टीआई पुरानी छावनी थाना सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि आबकारी पुलिस की छापामार में शामिल मजदूर की ट्रेन से टकराने पर मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक