सुशील खरे, रतलाम। योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक के बदले आयुर्वेदिक उपचार को बेहतर बताए जाने के विवाद के बीच मध्यप्रदेश में एक होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक पद्धति से उपचार का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने जिले के सैलाना में कुशल संजीवनी अस्पताल संचालक डॉक्टर राहुल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
यह कार्रवाई तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी के प्रतिवेदन पर की गई है. उनके द्वारा क्लीनिक की जांच कर एक प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा गया था. शिकायत के चलते एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने विगत दिनों क्लिनिक का निरीक्षण किया था. डॅाक्टर राहुल यादव से वैधानिक दस्तावेज मांगे. इस दौरान डाक्टर के पास सीएमएचओ द्वारा जारी लाइसेंस 2017 तक वैध था. वे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं दिखा सके. अस्पताल में उपस्थित मरीजों से तहसीलदार ने चर्चा की तो, पता चला कि बगैर कोविड जांच के ही मरीजों का उपचार किया जा रहा था. एक ही बिल्डिंग में क्लीनिक और मेडिकल स्टोर्स भी संचालित किया जा रहा था जहां एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां भी रखी हुई थी.
पूरे मामले को लेकर डॉक्टर यादव को सुनवाई का अवसर देते हुए दो बार नोटिस जारी किए गए. डॉ. यादव बीएचएमएस है और ऐलोपैथिक की दवाएं लिखते है और इसी आधार पर नर्सिंग होम संचालित कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक तहसीलदार पर मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया गया था. इस कार्रवाई के पश्चात तहसीलदार को सैलाना से शिवगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया था. उसके पश्चात कार्रवाई थम गई थी. कल नर्सिंग होम की कार्रवाई का वीडियो वायरल होने के पश्चात मामला पुन: गरमाया. मीडिया के संज्ञान में आने के पश्चात पूरी कार्रवाई की गई.
Read More : खुशखबरी: MP में 1 जून से खुलेंगे सभी नेशनल पार्क, पर्यटक कर सकेंगे टाइगर के दीदार
इस संदर्भ में एसडीएम कामिनी ठाकुर का कहना है कि 3 मार्च को एसडीएम कार्यालय में गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें गर्भपात और प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या और लाइसेंस न होना आदि बिंदु शामिल थे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस हॉस्पिटल के बिल्कुल नजदीक सरकारी चिकित्सालय में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शैलेश डांगे भी रहते हैं. इस संबंध में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी वायरल वीडियो से हुई है. जो भी कार्रवाई करनी होगी सीएमएचओ ऑफिस से होगी. इससे ज्यादा मुझे कोई जानकारी नहीं है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक