शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है. कोरोना कर्फ्यू के बाद राज्य सरकार पिछले कई दिनों से अनलॉक की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों  का दौर जारी है. इस अनलॉक के तहत प्रदेश के सभी नेशलन पार्क 1 जून से खुलेंगे. जिसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते  सभी नेशनल पार्कों में पर्यटनों के आने-जाने पर सरकार ने पाबंदी लगा दी थी. हालांकि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी होने पर और अनलॉक की प्रक्रिया के तहत शिवराज सरकार ने सभी नेशनल पार्क को 1 जून से खोलने का फैसला किया है. जिसके संबंध में वन मंत्री विजय शाह ने आदेश जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः फंगस पर सियासत: पूर्व मंत्री के आरोप पर मंत्री गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- सज्जन क्या डॉक्टर हैं या विशेषज्ञ?

बता दें कि नेशनल पार्कों के खुल जाने के बाद कोविड नियमों का बकायदा पालन किया जाएगा. इस दौरान सभी आने वाले पर्यटकों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रवेश मिलेगा. इस संबंध वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि पर्यटन से जुड़े लोगों के रोजगार को मिले, घरों में कैद लोग और वाइल्ड लाइफ के शौकीन लोगों के लिए यह फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर के आरोपी मोखा की बढ़ी पुलिस रिमांड, मामले में कई अधिकारियों के शामिल होने की आशंका

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें