कुमार इन्दर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोखा ने पुलिस रिमांड के दौरान कुछ अधिकारियों के नाम लिए हैं. जो इस मामले से जुड़े हो सकते हैं. वहीं कोर्ट ने एक बार फिर मोखा को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: जूडा ने एक बार फिर किया हड़ताल का ऐलान, कहा- सरकार के आश्वासन के बाद मांगे नहीं हुई पूरी

बता दें कि शनिवार को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया. इस दौरान मोखा ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. आज मोखा की पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी. जिसके बाद उसे पुलिस कोर्ट में पेश किया, लेकिन कोर्ट ने फिर दो दिन का रिमांड बढ़ा दिया है. अब पुलिस मोखा से दो दिन और पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें ः क्लर्क के घर में CBI को मिले 3 करोड़ से ज्यादा, 1 किलो सोने-चांदी के जेवरात और नोट गिनने की मशीन

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी मोखा परिवार बुरी तरह घिर चुका है. इसी कड़ी में शनिवार रेलवे अस्पताल ने मोखा के सिटी अस्पताल से अपना टाइअप खत्म कर दिया है. रेलवे के जारी आदेश के मुताबिक अब रेलवे अपने किसी भी मरीज को सिटी अस्पताल रेफर नहीं करेगा. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि सिटी अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों का इलाज जारी रहेगा, लेकिन किसी नए मरीज को वहां पर नहीं भेजा जाएगा. इससे पहले मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन ने भी सिटी अस्पताल को अपने संगठन से अलग कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः डुप्लीकेट बीड़ी बनाने वाला गिरोह पकड़ाया, 3 अरोपी गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें