यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर). मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहे हैं. कार्रवाई के बाद भी वो घूस लेने के बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के देपालपुर से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने ब्लॉक समन्वयक अधिकारी को 13,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. देपालपुर ब्लॉक समन्वयक अधिकारी माता प्रसाद गौड़ ने स्कूल संचालक से विद्यालय की मान्यता में समय वृद्धि के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. सत्यापन के बाद 18,000 की मांग की. जबकि 5,000 पहले ही ले चुका था.

इसे भी पढ़ें- कट गया न गुरू वेतन: 16 अधिकारियों को महंगी पड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने दिए सैलरी काटने के निर्देश, ये है पूरा मामला

मंगलवार को लोकायुक्त ने ब्लॉक समन्वयक अधिकारी को ट्रैप किया और 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा. फिलहाल, लोकायुक्त ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर पटका सिर, बुजुर्ग महिला ने कर डाली इच्छा मृत्यु की मांग, जानें आखिर क्यों हुई ऐसा करने को मजबूर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H