कुमार इंदर, जबलपुर। सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई बदजुबानी के बाद पार्टी के तेवर भी उग्र हो गए हैं। शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश आला कमान के द्वारा इस पूरे मामले में मंत्री से जवाब तलब किया गया है। अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) जगदीश देवड़ा ने भी मंत्री विजय शाह के बयान से किनारा किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि को संयम रखना चाहिए और शालीनता से अपनी बात कहना चाहिए।
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी का समर्थन! विजय शाह के सपोर्ट में उतरी यह महिला मंत्री, कह डाली ये बड़ी बात
जबलपुर प्रवास पर आए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का सरकार ने पूरी तरह से पालन किया है सरकार अपने स्तर पर इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो। मंत्री पर कार्रवाई के सवाल पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर इस बात पर चर्चा चल रही है और नेतृत्व इस विषय को लेकर गंभीर है और अंतिम फैसला लेने के लिए सक्षम भी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें