हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार कई बड़े अधिकारियों पर दूसरी शादी करने के आरोप लग रहे हैं. इंदौर में फर्जी आदेश से आईएएस के पद पर पदोन्नति लेने वाले संतोष वर्मा के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. ऐसा एक मामला खंडवा जनपद पंचायत के सीईओ का आया है. जहां अधिकारी ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद पत्नी ने सीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

इसे भी पढ़ें ः खाकी की आड़ में फिर हेरा-फेरी की कहानी, 2 लाख रुपए डकारने के फिराक में थे आरक्षक, फिर…

दरअसल, खंडवा के जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ उनकी पत्नी ने इंदौर के छतरीपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है. पत्नी का आरोप है कि खंडवा जनपद पंचायत के सीईओ शादीशुदा होने के बाद भी आर्य समाज से दूसरी शादी की है. सीईओ पहली पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें ः आबकारी अधिकारी पर पत्नी ने लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, IG से की कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक सीईओ को दूसरी पत्नी भी भोपाल में शासकीय विभाग में महिला परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ है. जिससे अधिकारी ने दूसरी शादी की है. पहली पत्नी इंदौर के समाजवादी इंदिरा नगर में रहती हैं. जिनकी एक 23 साल की बेटी और एक 25 साल का बेटा है. बावजूद इसके महेंद्र कुमार घनघोरिया ने भोपाल के आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी रचा ली. फिलहाल इंदौर छतरीपुरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात

देखिये वीडियो: