संदीप भम्मरकर, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय नेतृत्व कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने जा रहा है।

कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और कल सोनिया और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो सकती है। कमलनाथ को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही है। आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें ः ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी का डैमेज कंट्रोल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीएम हाउस में होगी बड़ी बैठक, ये रहेंगे मौजूद

कमलनाथ के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि ऐसे बड़े मामलों पर आलाकमान निर्णय लेता है। AICC वर्किंग कमेटी फैसला लेगी। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। कमलनाथ ने एमपी में कम समय मे बहुत काम किया है।

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : MP में स्कूल और कॉलेज इस तारीख से खोले जाएंगे, सीएम शिवराज ने दी जानकारी

देखिये वीडियो: