शब्बीर अहमद, भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल मे जुट गई है।

बीजेपी ने पिछड़ावर्ग के अपने प्रतिनिधियों की एक बड़ी बैठक बुलाई है। आज शाम 5:30 बजे सीएम हाउस में पिछड़ा वर्ग के सांसदो, विधायकों और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक लेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में कोर्ट के आदेश के बाद सूबे में बीजेपी सरकार के खिलाफ उपज रहे माहौल से निपटने की रणनीति तैयार की जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : MP में स्कूल और कॉलेज इस तारीख से खोले जाएंगे, सीएम शिवराज ने दी जानकारी

कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है और बीजेपी सरकार को पिछड़ा वर्ग विरोधी बता रही है। आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में इस फैसले का नकारात्मक प्रभाव न पड़े लिहाजा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को साधा जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे देख सकते हैं मोबाइल पर भी परिणाम

आपको बता दें जबलपुर हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने सरकार को 14 फीसदी आरक्षण के हिसाब से सरकारी नौकरियों में भर्ती का आदेश दिया था।

देखिये वीडियो: