चंकी बाजपेई, इंदौर। पिछले दिनों इंदौर के कुछ श्रद्धालु श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा पर पहुंचे। जहां उन्होंने श्री रणजीत बाबा के मंदिर से सिंदूर ले जाकर श्री अमरनाथ बाबा को अर्पित किया। साथ ही सुरक्षा में तैनात आर्मी अधिकारियों के भी माथे पर सिंदूर लगाकर ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जवानों के कारण ही आज वे अपने परिवार के साथ देश में सुकून से रह रहे हैं।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आर्मी भक्तों की रक्षा में तैनात हैं। श्रद्धालु इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर का पवित्र  सिंदूर श्री बाबा अमरनाथ यात्रा में ले जाया गया था। जहां सिंदूर को सबसे पहले श्री बाबा अमरनाथ को अर्पण किया गया। उसके बाद में सुरक्षा में तैनात सेवा के सभी जवानों को भी वह सिंदूर लगाया गया। 

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा रणजीत हनुमान का सिंदूर अमरनाथ में तैनात सेना के जवानों लगाया गय। बाबा से प्रार्थना की देश के साथ देश की आर्मी भी सुरक्षित रहें। भक्तों ने बताया कि पहले और अब में काफी अंतर है। अब चप्पे-चप्पे पर आर्मी तैनात हैं। कहीं भी कोई अनहोनी  नहीं हो सकती। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H