राहुल परमार, खातेगांव, (देवास)। मध्य प्रदेश में सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे करती हो। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन के सारे दावों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। दरअसल, देवास में एक जुल्मी जेठ ने मामूली सी बात पर अपने छोटे भाई की पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। शख्स हैवान बनकर उस पर टूट पड़ा और इतना मारा कि उसकी हड्डियां तक टूट गई।  जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया।  

उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किलें: घरेलू हिंसा मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा नोटिस, पत्नी ने जताया जान का खतरा, कहा- कर चुके हैं 3 शादी

पूरा मामला खातेगांव थाना क्षेत्र के संदलपुर का है। बताया जा रहा है कि खेत में पानी देने को लेकर एक जेठ ने अपनी बहू पर फावड़े से हमला कर दिया। शनिवार सुबह की इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो देर रात सामने आया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी विक्रमोत्सव का शुभारंभ: CM डॉ. मोहन ने दिया निमंत्रण, GIS में मार्गदर्शन के लिए गृहमंत्री का किया धन्यवाद

घटना के समय सुनीता गुर्जर अपने बेटे सचिन के साथ खेत में काम कर रही थी। उनके जेठ कैलाश गुर्जर भी पास के खेत में थे। सुनीता ने कैलाश को समझाया कि दोनों खेतों के बीच एक ही मोटर है, इसलिए बारी-बारी से पानी का उपयोग कर सकते हैं। इस बात पर कैलाश ने पहले गालियां दीं और फिर फावड़े से हमला कर दिया।

हमले में बेटा भी हुआ घायल

हमले में सुनीता के हाथ की हड्डियां टूट गईं। उनके सिर, पीठ और पेट में भी गंभीर चोटें आईं। बचाव में आए बेटे सचिन को भी कैलाश ने थप्पड़ मारे और उसे पीठ और हाथ में चोटें आईं। आरोपी ने धमकी दी कि अगर दोबारा पानी को लेकर बात की तो जान से मार देगा।

जरा सांसद महोदया का गुस्सा तो देखिए… कुर्सियां खाली रहने पर तमतमा उठीं संध्या राय, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जो कहा… देखें VIDEO

स्थानीय लोगों ने घायल सुनीता को पहले खातेगांव सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने हाथ का ऑपरेशन करने की सलाह दी है। फिलहाल मामले में खातेगांव थाना क्षेत्र पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला और लड़के के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H