प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। देवास के सोनकच्छ में कुछ लोगों द्वारा चाकू से हमला कर एक ढाबा संचालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कुछ लोग देर रात ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे. संचालक द्वारा ढाबा बंद होने की बात कहते हुए उन्हें खाना नहीं दिए जाने पर आरोपियों ने उससे मारपीट कर चाकू से कई वार किए, जिसके चलते उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक सोनकच्छ के साईं कृपा ढाबे पर देर रात कुछ लोग खाना खाने के लिए पहुंचे थे. संचालक राजू खान ने कहा कि लॉकडाउन का समय चल रहा हैं इसलिए ढाबा रात 9 बजे ही बंद हो चुका हैं. अब खाना नहीं बन पाएगा. इस पर आरोपी संजू मालवीय व उसके तीन साथियों ने राजू खान के साथ मारपीट करते हुए उस पर चाकू से कई वार कर दिये. सिर व पीठ में गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी और आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.
Read More : सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी, कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत
सोनकच्छ थाना टीआई रितेश पाटिल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ढाबे के कर्मचारियों से पूछताछ की. जानकारी मिली के संजू मालवीय निवासी ग्राम सांवेर और उसके तीन साथियों ने विवाद कर चाकू से उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी संजू व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक