राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए मुआवजा देने पर सियासत शुरू हो गई है. शिवराज सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कोरोना से प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मौतें हुई है. सरकार द्वारा जारी आंकड़े सब फर्जी हैं.

कमलनाथ ने प्रदेश में मौतों के जारी सरकारी आंकड़ें पर कहा कि ये सरकार के सब फर्जी आंकड़े हैं. भोपाल और अन्य जिलों में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं. बता दें कि सरकार ने इस साल 30 मार्च से 19 मई 2021 तक राज्य में कोरोना से 1597 लोगों की मौत का आकड़ा जारी की है.

पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार के ये बनावटी आंकड़े सिर्फ प्रदेश को नहीं विश्व को धोखा देने के लिए हैं. मध्यप्रदेश उसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि कितनी लाशें श्मशान घाट आईं, कितनी कब्रिस्तान गईं? उसका 80 फीसदी कोविड से हुई मौतें मानी जाए. उन्होंने ये भी कहा कि नगर निगम और पालिका कहेगी कि इनकी मृत्यु कोविड से नहीं हुई है, सरकार किसे बेवकूफ बना रही है. ये इंडियन वेरियंट है, कई देशों ने भारत के लोगों को अपने देश आने से मना कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- उमंग सिंघार के मामले में कांग्रेस पर सहकारिता मंत्री का पलटवार, कहा- उनका दोषियों को बचाने का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक के बाद गुरुवार शाम को कोरोना संक्रमण से मृत परिजनों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जो क्षति हुए हैं उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन प्रदेश में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. ऐसे परिवारों को बतौर मदद सरकार एक लाख रुपए देगी.

इसे भी पढ़ें- MP में सरकार को किसानों की फ्रिक, DAP सहित अन्य उर्वरक की आपूर्ति और भंडारण पर रहेगी नजर