कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में उमंग सिंघार के बगले में महिला के आत्महत्या मामले में सियासी संग्राम छिड़ गया है. जहां एक तरफ कांग्रेस पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को बचाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के मंत्री उन्हें घेरने में लगे हुए हैं. इस मामले को लेकर प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का ये पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है कि दोषियों के ऊपर कार्रवाई करना छोड़ उनको बचाने का काम किया गया है.

बता दें कि प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया जबलपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे सरला मिश्रा हत्याकांड, नैना साहनी तंदूर कांड, हेमंत कटारे का मामला हो या फिर उमंग सिंगार का मामला हो, सभी केसों में कांग्रेस की यही नीति रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी कार्रवाई करने की नियत में नहीं रही.

इसे भी पढ़ें- MP में सरकार को किसानों की फ्रिक, DAP सहित अन्य उर्वरक की आपूर्ति और भंडारण पर रहेगी नजर

मंत्री भदोरिया ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि सियासत करना छोड़कर पुलिस को अपना काम करने दें. वहीं हनी ट्रैप मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास इस मामले में जो भी सुबूत हैं उसे पेश करें. इसमें जो वाइट कॉलर के लोग काम में शामिल हैं, उन्हें हमारी सरकार छोड़ेगी नहीं.

गौरतलब है कि जिले के कोविड प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शुक्रवार को जबलपुर जिले के दौरे पर हैं. वे यहां की पांच तहसीलों के क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और प्रशासन की तैयारियों का जायजा भी लिए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यहां कई मंडियां बंद, दूर-दराज से आए किसान हुए परेशान