रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. जिले के थाने परिसर में घुसकर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. ताजा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी का है. जहां बीती रात असामाजिक तत्वों ने चौकी में घुसकर एक कार और एक बाइक में आग लगा दी. कार व बाइक पदस्थ पुलिस कर्मियों की है. फिलहाल आग लगाने वालों की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.

एसपी ने लिया संज्ञान

मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने घटना की तह तक जाने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही है.

बिजली गुल थी

स्थानीय लोगों ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से कल कुन्नी चौकी क्षेत्र में बिजली गुल थी, जिससे क्षेत्र में पूरा अंधेरा छा गया था. इसका फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों ने बोरे को मिट्टी तेल से भीगो कर वाहनों के आसपास जला कर फेंक दिया, जिससे वाहनों में आग लग गई. जब वाहन जलने की आवाज पुलिसकर्मियों को सुनाई दी, तब आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार और बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

ead more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

 

इसे भी पढ़े- कोरोना का खौफ: 1 लाख इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन मिले पॉजिटिव

इसे भी पढ़े- कोरोना का सितम: महज 13 घंटे में तबाह हुआ पूरा परिवार, वायरस ने ले ली इतने लोगों की जान

इसे भी पढ़े- कोरोना का खौफ: 1 लाख इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन मिले पॉजिटिव