लखनऊ। कोरोना पीड़ितों के साथ गरीब मजदूरों के लिए निःशुल्क अटल भोजनालय की शुरुआत की गई. अटल बिहारी फाउंडेशन के इस अटल भोजनालय की शुरुआत कानून मंत्री बृजेश पाठक ने की. लखनऊ के गांधी भवन में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए निःशुल्क भोजनालय की शुरुआत की गई है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7735 मामले सामने आए हैं. यह बीते माह 24 अप्रैल को सामने आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या से 30,320 कम है. पिछले 24 घंटो में 17,668 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,03,276 है.

इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन में वर्गभेद पर सरकार ने मारी पलटी, हैरान उच्च न्यायालय ने उठाए सवाल…

यही नहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है. वर्तमान में यह दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,89,210 टेस्ट हुए अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. उत्तर प्रदेश सरकार ताजा आंकड़ों में आई कमी के लिए 3T फ़ॉर्मूले – टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रिटिंग को वजह बता रही है.

Read more : Israel Launches New Strikes on Gaza; 1230 Injured Excavated from Beneath the Rubble