रेणु अग्रवाल, धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए. इसकी जानकारी मिलते ही भीम आर्मी ने जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत ही प्रतिमा को दोबारा स्थापित करवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ.
दरअसल, यह मामला ग्राम पंचायत जेतपुरा में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन का है. बुधवार शाम असामाजिक तत्व अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़कर बस में ले गए. भीम आर्मी और समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंची को लोगों से समझाइश दी.
इसे भी पढ़ें- मालेगांव ब्लास्ट केस: 31 जुलाई तक टला फैसला, मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत अन्य हुए पेश
दोबारा स्थापित की गई प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
इसके बाद प्रशासन ने अंबेडकर की प्रतिमा को दोबारा स्थापित करवाया. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ. जब ग्रामीण और समाज के लोग नौगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाकर घटनास्थल पर लौटे, तो देखा कि हाल ही में स्थापित की गई प्रतिमा को भी किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस दुस्साहस ने फिर से गुस्से की आग भड़का दी.

इसे भी पढ़ें- तालाब में अचानक प्रकट हुए नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा मिलने से हैरान हुए लोग, अध्ययन में जुटा पुरातत्व विभाग
अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम रोशनी पाटीदार, तहसीलदार दिनेश उईके, सीएसपी रविंद्र वास्कले और थाना प्रभारी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत किया. फिलहाल, नौगांव थाना पुलिस ने जगदीश डावर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें