
रेणु अग्रवाल, धार. जिले के राजगढ़ में एक बड़ा हादसा टल गया. जहां एक चलती बस में आग लग गई. जिसमें करीब 21 लोग सवार थे. जिन्हें पहले ही उतार दिया गया था. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काब पर काबू पाया.
यह घटना इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर स्थित सोलंकी ढाबे के पास की है. बुधवार को बस इंदौर से झाबुआ जा रही थी. ड्राइवर उमेश डामोर ने बताया कि राजगढ़ के पास बस के अंदर से जलने की बदबू आने लगी. नीचे देखा गया तो आग लग गई थी. पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी. इसी बीच बस में सवार यात्रियों को उतार दिया गया.
इसे भी पढ़ें- मां नर्मदा के तट पर मौत का सामान: घाट पर पड़े दर्जनों देशी जिंदा बम, शिकार हो रहे मूक जानवर, किसी गिरोह या डेरे वालों की साजिश की आशंका
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. करीब एक किलोमीटर दूर तक धुंए का गुब्बार दिखाई दे रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही राजगढ़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. इस दौरान यातायात बाधित रही, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया.
इसे भी पढ़ें- MP में गुंडा राज: दबंगों ने जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को बेदम पीटा, फिर महिला स्टाफ के साथ की अभद्रता, अब…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें