रेणु अग्रवाल, धार. जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां लापता किशोरी की लाश घर से कुछ ही दूर मक्के के खेत में मिली है. गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चौंकाने वाली खुलासे हुए हैं.
यह घटना मनवार थाना क्षेत्र के बेलाली फलिया की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात से 17 वर्षीय किशोरी लापता थी. शनिवार को घर से कुछ ही दूर मक्का के खेत खून से लथपथ किशोरी की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले में विकास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में विकास ने बताया कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे. वह उससे बात करना चाहता था. लेकिन लड़की उससे बात नहीं करती थी.
इसके बाद उसने उसे मिलने बुलाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को खेत में फेंक दिया. एकतरफा प्यार में खूनी खेल को अंजाम देने की आशंका है. आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. जिसे लेकर ASP गीतेश गर्ग ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें